रविवार की दोपहर 2:00 बजे उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मृतक व्यक्ति के परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, व्यक्ति ट्रैक्टर में बैठकर जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पलट गया और व्यक्ति उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।