आगर सुसनेर मार्ग बापचा जोड़ के आगे सोमवार दोपहर 12 बजे कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक 42 वर्षी बद्रीलाल शर्मा निवासी मास्टर कॉलोनी घायल हो गए फरियादी रविंद्र शर्मा पिता दिनेश शर्मा की रिपोर्ट पर आगर कोतवाली पुलिस ने कार क्रमांक MP 13 BA 9411 के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।