अमरकंटक में गुरुवार शुक्रवार की रात्रि 2बजे शहडोल मार्ग पर स्थित सनराइज प्वाइंट के पास वन भैंसा विचरण करते हुए देखा गया । इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग के साथ ही पुलिस और नगरी प्रशासन विभाग को दी गई।अमरकंटक रेंजर व्ही.के. श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से जुड़े जंगलों से ऐसे जंगली जानवर अमरकंटक क्षेत्र मे पहुंच जाते हैं ।