मुंगावली के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य सुमन ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीएव्ही हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा बुधवार को शाम 5 बजे बताया कि कक्षा ग्यारहवीं के छात्र लक्ष्य अब मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच जावेद खान व अपने माता-पिता को दिया।