कोतवाली नगर क्षेत्र के,सिविल लाइन चौराहे पर,मंगलवार यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेंगर ने,एसपी के निर्देश पर लग रहे जाम को देखते हुए,रूट निर्धारित होने के बाद भी गलत रूटों पर चल रहे,ऑटो चालकों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें प्रभारी ने,9 ऑटो चालकों पर कार्रवाई की है। प्रभारी ने बताया कि यह,कार्रवाई लगातार चलती रहेगी,जिसका रूट निर्धारण है।वही रुट पर चलेंगे।