भादरा, 29 अगस्त । क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद फिर अचानक मौसम के पलटा खा जाने के बाद बरसात हुई है। इससे कस्बे की अनेक सड़कों,गलियों व चौकों में बरसाती पानी जमा हो गया। जबकि फसलों के लिए बरसात को फायदेमंद माना जा रहा है। विदित रहे की भादरा में गत तीन दिनों से कहीं अधिक तो कहीं हल्की वर्षा होती रही है। शुक्रवार की वर्षा 24 एम.एम. दर्ज की गई है।