लक्सर स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अचानक हंगामा हो गया। मौके पर डायरेक्टर पद की महिला प्रत्याशी द्वारा आरोपों के मुताबिक एक जाति विशेष बाहुल्य पक्ष द्वारा उनसे गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए उनका नामांकन जमा होने से रोका गया है। मगर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उनका नामांकन पत्र जमा किया गया है।