गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री राधा अष्टमी दिव्य उत्सव के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई है। इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने शोभायात्रा को हरि झंडी देकर रवाना किया है। बैंड-बाजों तथा मनमोहक झांकियों के साथ राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई।