किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनीकला में झल्पे परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिलीप झल्पे ने पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे शिकायत दी कि समाज के अध्यक्ष जियालाल धार्मिक ने उनसे बेटी से संबंध तोड़ने या 51 हजार रुपये देने की मांग की थी। रुपये न देने पर परिवार को समाज से बाहर कर दिया गया हैं।