औबेदुल्लागंज पावर हाउस में नया फीडर निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात चोर बड़ी चोरी कर ले गए। 15 जुलाई को मजदूरों ने पाया कि वहां रखी 470 मीटर 8 कोर कॉपर केबल, 180 मीटर 12 कोर कॉपर केबल, 5 आइसोलेटर, 15 जी.आई. पिन इंसुलेटर, करीब 90 किलो नट-बोल्ट और 8 बी.सी.बी. बेस एंगल चोरी हो चुके हैं। सहायक महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य कारणों से देरी से रिपोर्ट दर्ज कराई।