जरमुंडी थाना क्षेत्र रविवार 7 बजे के लगभग बेलगुमा सड़क में एक यात्री बस पलटते पलटते बच गई।इस घटना में बाल बाल बच गए श्रद्धालु।दूसरी घटना सरडीहा के समीप श्रद्धालुओं से भरी टोटो पलट गई, हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को टोटो से सकुशल निकाल लिया गया।कुछ लोगों को हल्की चोटें आई।वर्षा के कारण मिट्टी गीली रहने के कारण दोनों घटना घटी।