ललितपुर कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे नाबालिग किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, परिजनों ने बताया दोपहर के समय उल्टियां हुई उसके बाद अपनी बर्थ में सो गया था, ललितपुर रेलवे स्टेशन जब ट्रेन पहुंची तो RPF पुलिस ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है,मृतक का नाम विवेक जो कि नेपाल का निवासी बताया गया हैं।