किदवई नगर में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी पिता खुद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी बेटी आरजू की शादी तय कर दी गई थी, लेकिन वह लगातार उसकी बात नहीं मान रही थी और शादी के लिए भी इंकार कर रही थी।इसी बात से परेशान होकर गुस्से में अपनी ही बेटी का गला दबाकर कत्ल कर दिया।