चंदला विधानसभा क्षेत्र के कंधैला गाँव में, एक नवजात को झाड़ियों में सोमवार कि दोपहर करीब 2 बजे फेंका हुआ मिला। ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। नवजात को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया और आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोयरा थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है।