विराज बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वन विभाग के एक 30 वर्षीय सिपाही की मौत हो गई. वहीं उसके साथ बाइक पर सवार रहे एक 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी स्व सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है.