जनपद के महोली थाना क्षेत्र के बसरा गांव में एक दिन पूर्व शुक्रवार को बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौत हो जाने के 26 घंटे बाद शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीतापुर में कराया गया है। परिवार वालों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बाघ के लगातार हमले से लोगों की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है।