नागौर शहर की संजय कॉलोनी मॆं पैदल चल रहे दो राहगीरों पर एक कार चढा दी गई। रविवार शाम करीब 4:15 बजे हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दोनों गंभीर घायलों को नागौर मॆं प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया है। दोनों ही युवक नागौर के संजय कॉलोनी नथूराम व देवीसिंह के रुप में हुई है। हिट एंड रन के मामले में कार चालक मौके से फरार हो गया।