हलसी थाना की पुलिस ने मानपुर गांव से शराब तस्करी के मामले में इसी गांव के रहने वाले बैजनाथ चौधरी के पुत्र प्यारे चौधरी को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार के अपराह्न 1 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. 8 सितंबर 2025 को पुलिस ने प्यारे चौधरी के घर से 5 लीटर महुआ शराब एवं अन्य सामग्री जब्त किया था. हलसी थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 229/25 दर्ज है.