दमामी गली वार्ड 14 धरियावद में जर्जर पुरानन मकान से जनधन की हानि होने की आशंका को लेकर मोहल्लेवासियों ने अधिशाषी अधिकारी कार्यालय नगरपालिका को ज्ञापन देकर अवगत करवाया था। मोहल्लेवासियों ने हस्तलिखित आवेदन देकर जानकारी देते बताया कि नगरपालिका क्षेत्र धरियावद में वार्ड-14 दमामी गली में स्थित स्वर्गीय मीठालाल नंदावत की जायदाद स्थित है। जो कभी भी गिर सकता है।