शनिवार को 4 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में आरसीसी निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया।नारायन चौधरी के घर से गणेश चौधरी के घर तक 40 मीटर आरसीसी निर्माण कार्य हो रहा था जिसमें भाठ आदि बालू से निर्माण कार्य हो रहा।