खटीमा में लगातार हो रही बरसात के कारण सभी आस पास के गांव भी हुए प्रभावित, वहीं हो रही भारी बारिश के कारण खटीमा में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों की हुई क्षति। इस दौरान खटीमा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य किया है।