फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव के पास बाइक सवार चाचा भतीजे अन्ना मवेशी से टकराया दोनों गंभीर रूप से हुए घायल अस्पताल ले जाते समय भतीजे की हुई मौत। कर्रा कनक मस्जिद डांडिया गांव के रहने वाले मोदी लाल का पुत्र सर्वेश कुमार निषाद और चाचा निराला निषाद सोमवार की रात जहानाबाद से वापस गांव लौट रहे थे तभी या हादसा हुआ।