चिरईपानी मे मायके में रह रही पत्नी गीता बाई पर गुस्साए पतीं बतेश मरकाम ने बीती रात जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से गीता बाई पर हमला कर फरार हो गया।जहा गीता बाई को अस्प्ताल में भर्ती किया गया।पुलिस ने सोमवार सुबह 9 बजे बताया की गीता बाई अपने मायके में 1 साल से रह रही थी।उसकी माँ की मौत के बाद वही पतीं मायके में रहने से मना करता था।जिसपर उसने हमला कर दिया।