एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा शा. हाई स्कूल बिरखड़ी के छात्रों को भू विज्ञान म्यूजियम एवं तपोवन नर्सरी ग्वालियर का बुधवार को लगभग 4 बजे एक्सपोजर विजिट करवाया। विजिट के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को म्यूजियम की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न गैलरियों का भ्रमण करवाया।एवं छात्रों ने खनिज चट्टान जीवाश्म तथा पृथ्वी की संरचना से संबंधित प्रदर्शनी को देखा।