पचपुती जगतापुर देवरहाना मे बाइक टकराने को लेकर अंचित और उसके परिवार के साथ मारपीट और जाति सूचक गालियों का प्रयोग किया गया। पूनम के मुताबिक, शिवम तिवारी ने पहले अंचित को पीटा, फिर 6 अन्य लोग अपने सहयोगियो के साथ घर मे घुसकर परिवार के सदस्यो को मारा। इसमे 5 लोग घायल हुए। मंगलवार 5 बजे कोतवाल ने बताया कि 6 नामजद और 5 अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।