राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदी हार गांव निवासी 55 वर्षीय गनेश किसान गुरुवार की दोपहर अपने खेत में धान कीफसल देखने गए थे इस दौरान घास में छुपा जहरीला साप गनेश के पैर में तीन जगह काट लिया परिजनों द्वारा गनेश को राजगढ़ अस्पताल ले गए जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मिर्जापुर रेफर किया परिजन मिर्जापुर न जाकर झाड़ फूंक कराने लगे जहा गुरुवार की रात 11:00 बजे मौत हो गई