इगलास। कोतवाली के गांव भौंरा गोरवा निवासी सुधा का कहना है कि उसकी शादी रविन्द्र कुमार निवासी खेडिया बुजुर्ग टप्पल के साथ 25 नवंवर 2020 को हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन उसको दहेज में भैंस व जट्टारी में प्लाट दिलाने की मांग करते हुए परेशान करने लगे। 28 जून 2025 को आरोपी पति, सास, ससुर, देवर व प्रधान दिनेश ने उसके साथ मारपीट कार घर से निकला