बीते 11 सितंबर को मितौली के ढकिया जाट निवासी सोनू पुत्र मंगू लाल को चोरी में मितौली पुलिस ने भेजा था जेल, वही सोनू की मौत के बाद आज शनिवार दिनांक 13 सितंबर 2025 को 9: 00 बजे अपने घर पर लाश रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन ,वहीं पुलिस पर झूठा फसाने का लगा रहे आरोप ।जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक अंतिम संस्कार करने से कर रहे मना, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।