भादरा. भादरा पुलिस थाना में एक युवती ने परिचित सुरेश पुत्र मदन मेघवाल निवासी गिन्दड़ी के विरूद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने व नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रविवार शाम 6 बजे मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती गांव से पढऩे के लिए शनिवार को भादरा आई हुई थी।