मारकंडा नदी की गाद में फसे बेसहारा नंदी बको ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से निकाला रामगढ़ एरिया में बेसहारा नंदी मारकंडा नदी क्षेत्र में फस गया, जिसे स्थानीय संजू सैनी, टिंकू सैनी, छोटा सैनी, रिंकू सैनी गन मैन, आकाश सैनी, अंकित सैनी, रितेश सैनी, प्रीत सैनी, जय भगवान सैनी, अजय सैनी, किरणपाल, पवन कुमार, बलबीर मिस्त्री, विक्रम, श्यामलाल, लाला ने बाहर निकाला