गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेड़म ने नगर विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दोरे के दौरान कस्बा जनुथर में आयोजित चार दिवसीय हिंडोला महोत्सव मेले का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया,कार्यालय निजी सहायक शत्रुधन ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि मंत्री बेड़म ने जनुथर के भूतेश्वर मन्दिर पर हिंडोला महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक है।