जलझूलनी एकादशी को लेकर 36 कॉम की हुई बैठक लेकर अलग-अलग समाज के पदाधिकारी को कमेटी की ओर से दी जवाबदारी,36 काम के उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा ने सोमवार शाम 5: बजे जानकारी देते हुए बताया कि 30 से 40 हजार की भारी भीड़ के बीच निकलता है रेवाड़ी का जुलूस जिसे लेकर सुमेरपुर पुलिस को रूट मार्ग के बारे में दी जानकारी,वही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आम जनता से की अपील।