बुधवार 4 बजे वन बीट गुट्टीपारा पंचायत लमसरई के केशवानी गांव के आमाटोला से लगे जंगल में है।हाथी के निरंतर विचरण करने पर वनविभाग का गश्ती दल संबंधित वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ हाथी के विचरण पर निगरानी करते हुए हाथी से ग्रामीणों को दूर रहने के लिए सतर्क कर रहा है।