जलालाबाद क्षेत्र के गुप्ता ढाबा पर खाना खाने आए कबाड़ियों को ग्रामीणों चोर समझकर पकड़ा की मारपीट आपको बताते चलें तो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद क्षेत्र के गुप्ता ढाबा पर तीन कबाड़ी खाना खाने आए थे तीनों को ग्रामीणों ने चोर समझकर उन्हें पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी मामले की जानकारी जसोदा चौकी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की ।