शुक्रवार को 11 बजे रामपुर ई किसान भवन में भू अर्जन पदाधिकारी ने किसानों के साथ बैठक किया। बैठक में भारतमाला एक्सप्रेसवे में पथ से संबंधित किसानों का कागजात दुरुस्त करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। भू अर्जन पदाधिकारी केशलाल सिंह ने बताया कि आप लोग जितना जल्द कागजात जमा करेंगे उतना जल्दी पैसा मिलेगा जो हमको डोंगल मिला है। बैठक में किसानों को निर्देश दिया।