मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 लाख महिलाओं के खाते में सीधा 75 हजार करोड़ की राशि अंतरण किया। हर लाभुक महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार का दावा है कि इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।