महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में विगत चार दिसंबर को देर रात किराना दुकान से चोरी करने वाला आरोपित सिराजपुर गांव निवासी हफीजुल शेख को पुलिस ने शनिवार देर रात को उनके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। घटना को लेकर दुकान मालिक सह वादी रघुनाथपुर गांव निवासी अब्दुल मन्नान ने शनिवार को थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी दुकान का अल्बेस्टर तोड़कर दुकान में घुसकर हजारों रुपए का सामान एवं आवश्यक दस्तावेज चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। दुकान में रखे सीसीटीवी फुटेज के जांच करने पर आरोपित का पहचान किया गया। इसके बाद शनिवार रात को उसके घर से उसे गिरफ्तार कर रविवार को