कुल्लू जिला वाम तट के पास नग्गर में नाले का पानी अचानक बढ़ गया। जिससे लेफ्ट बैंक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल के तौर पर बंद हो गया है। जिसकी बहाली का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़क बहाली में जुटी हुई है। तो वहीं अचानक नाले का पानी बढ़ने से बीच में दो लोग भी फस गए है। हालांकि दोनों ही सुरक्षित है।