रांझी थानांतर्गत जोसफ टेलर के पास शनिवार की शाम 7 बजे के करीब अपनी ऑटो से घर वापस जा रहे शरद कुमार का रोककर क्षेत्र के बदमाश अर्जुन बेन ने शराब पीने 500 रु की मांग की।वही शरद ने रु देने से मना किया तो अर्जुन ने गाली गलौच करते हुए शरद के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हों गया।वही रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।