आमला तहसील के हसलपुर के माचना घाट व चंद्रभागा के नदी घाट पर 8 सितंबर कों 1 बजे करीब आमला मे नपा कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया हैं.आमला मे गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया था।नदियों के घाटों पर प्रतिमा का विसर्जन के बाद गंदगी फैल गई थी.जिसके बाद नपा कर्मचारियों ने विसर्जन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करवाई हैंनपा ने स्वच्छता का संदेश दिया हैं।