गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन पर जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कों और ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे बेसहारा गौवंशों को कैटिल कैचर से निकटस्थ गौशालाओं में सुरक्षित करने, आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, वर्षा ऋतु में पानी की समस्या का समाधान करने और नैपियर घास उगाने के निर्देश दिए गए।