खेत में बने पौंड में डूबने से किसान की मौत सीकर के खाटू श्याम जी थाना इलाके के लामिया गांव में खेत में बने पौंड में डूबने से किसानन की मौत हो गई किसान पौंड में पानी देखने के लिए गया था इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने शव को बाहर निकाला शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया खाटू श्याम ज