रामगढ़ आजीविका महिला संकुल संगठन प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा रामगढ़ पंचायत भवन में गुरूवार दोपहर 4 बजे तक हुई। कार्यक्रम में रामगढ़, उलडंडा, नावाडीह तथा बेड़मा बभडीह पंचायतों की बड़ी संख्या में दीदियों ने भाग लिया। सचिव ने संगठन की उपलब्धियों, वार्षिक गतिविधियों एवं वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी साझा की।