बागेश्वर के अमसरकोट में एक 11 वीं के छात्र राचन जोशी को एक ऑल्टो कार चालक ने टक्कर मार दी जिसमें राचन जोशी के पैर, हाथ और सिर में चोट है। छात्र को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि राचन जोशी 11 वीं में पड़ता है वह स्कूल से घर को आ रहा था। अमसरकोट में युवक की ऑल्टो से टक्कर हो गई युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।