टोंक से गुजर रहे नेशनल हाईवे 148 डी पर शनिवार सुबह केलों से भरा ट्रक पलट गया। सड़क किनारे केले बिखर गए। जिन्हें लेने के लिए भीड़ टूट पड़ी।कोई बाइक पर तो कोई टेंपो में भरकर केलों को ले गया।महज 4 घंटे में ट्रक का पूरा माल गायब हो गया।ट्रक चालक को आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला।