कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के केंद्रीय ऑब्जर्वर हेमंत ओगले एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ग़होइ वाटिका में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की साथ बैठक की । बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने गुटबाजी एवं भितर घात को समाप्त करने एवं ऊर्जावान व सक्रिय कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को लेकर संगठन का पुनर्गठन करने को लेकर चर्चा की गई.