जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। SP सागर कुमार ने गुरुवार को 2 बजे जानकारी दी कि कौआभिट्टा निवासी मो. अरबाज को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 222 ग्राम MDMA और 438 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹35 लाख बताई जा रही है।