सोमवार के साम करीब 6 बजे पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 31 / 08 /2025 को बेतिया साईबर थाना को गुप्त सुचना मिला की कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी की नगद राशि को लेकर एक चार पहिया स्लेटिया रंग का डिजायर गाडी एवं एक दो पाहिया हिरो डिल्कश गाडी के साथ मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले है। उक्त सभी साइबर अपराधी के पास भारी मात्रा मे साईबर ठगी की।