रूपनगढ़ के सिंगला बांध में आना सागर का पानी पहुंचाने की किसानों ने भरी हुंकार गुरुवार रात्रि 9:00 बजे ग्रामीणो ने बताया क्षेत्र के किसानों ने सिंगला बांध परिसर में आयोजित विशाल बैठक में सरकार व प्रशासन से आना सागर का पानी सिंगला बांध तक पहुंचाने की उठाई जोरदार मांग।किसानों का कहा कि राजनीतिक स्वार्थ और अधिकारियों की लापरवाही के चलते आना सागर का पानी रोका गया।