साइबर अपराधियों ने लापजतनगर निवासी एक युवती को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 44.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को पहले वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें ट्रेडिंग टिप्स दिए जा रहे थे। इसके बाद उनका डीमेट खाता खुलवाया गया। पीड़िता से कई बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई है। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।